PM मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति बर्टन ने किया सम्मानित, पीएम ने देश को किया समर्पित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार पीएम मोदी को कोविड-19 के संकट के दौरान किये गए मदद और भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की भूमिका के कारण दी गई है। सम्मान मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने सम्मानित किया। पीएम मोदी गुयाना में भारत और कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए है. इसी दौरान शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने पीएम मोदी को डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया।
वहीं पीएम मोदी को सम्मान मिलने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका राष्ट्रमंडल के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार “डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर” से सम्मानित किया. यह पुरस्कार कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री की भूमिका और डोमिनिका के प्रति उनके योगदान और भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।