PM मोदी से एक दिन पहले अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़!….21 को अमित शाह, तो 22 को PM मोदी विकास यात्रा में होंगे शामिल, शुरू हुई तैयारी
अपने 65 प्लस मिशन को पूरा करने के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है | पहले वे 29 सितम्बर को आने वाले थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 सितंबर के प्रवास को देखते हुए अब वे 21 सितंबर को आएंगे।जांजगीर चाम्पा में 20 हजार शक्ति कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे |
बता दे कि विधानसभा चुनाव अब महज दो महीने बाकी रह गया है | ऐसे में एक ही माह में अमित शाह का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा ये दूसरी बार है | इससे पहले वे अटल विकास यात्रा का शुभारंभ करने 5 सितम्बर को डोंगरगढ़ आए थे | उसके बाद वे सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे | कार्यकर्तों को सम्बोधित करने पहले वे 29 सितम्बर को आने वाले थे पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितम्बर को छत्तीसगढ़ जांजगीर चाम्पा आने के चलते अमित शाह अब 21 सितमबर को छत्तीसगढ़ आ रहे है |
22 को शामिल होंगे यात्रा में पीएम मोदी
दूसरे चरण के अटल विकास यात्रा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितम्बर को जांजगीर चाम्पा आ रहे है | अटल विकास यात्रा तीन दिनों की यात्रा के बाद फिर से 15 सितम्बर को शुरू हो रही है | बताया जा रहा है कि अटल विकास यात्रा में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री की सभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी इसके लिए कार्यकर्तों को जिम्मेदारी सौपी जाएगी | प्रधानमंत्री और अमित शाह के आने को लेकर भाजपा अभी से तैयारी में जुट गई है | इसके लिए 14 सितम्बर को भाजपा की कार्यसमिति की बैठक राखी गई है |
सभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी
बताया जा रहा ही कि भाजपा प्रधानमंत्री और अमित शाह के जांजगीर चाम्पा दौरे को भिलाई की सभा की तरह ऐतिहासिक बनाने की तैयारी कर रही है | चुनाव से पहले दोनों नेताओं का दौरा काफी अहम् माना जा रहा है | बताया जा रहा है कि भाजपा अमित शाह के समक्ष विधायकों की रिपोर्ट कार्ड रखेंगे | इसके साथ ही प्रदेश में भाजपा की स्थिति की जानकारी देंगे |