PM मोदी ने छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति पर कलेक्टर्स से की बात, CM भूपेश बघेल भी VC में हुए शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के हालात को लेकर देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उन राज्यों के 54 जिलाधिकारियों से बात किये. ये संवाद आज सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुआ. जिलों में कोरोना की क्या स्थिति है और इसकी कैसे रोकथाम हो, इस पर चर्चा होगी. आज की बातचीत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए ।
इस बैठक में छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार -भाटापारा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा और बिलासपुर जिलों के कलेक्टर जुड़े। जांजगीर -चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार ने प्रधानमंत्री को जिले में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और बचाव तथा कोविड प्रबंधन पर जानकारी दी।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित थे।