न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

PM आवास योजना पर जोरदार हंगामा : विपक्ष ने सरकार पर लगाया ग़रीबों के मकान छिनने का आरोप, सत्तापक्ष की तल्ख़ टिप्पणी, केंद्र कर रही भेदभाव….विधानसभा कल तक के लिए स्थगित

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री आवास योजना के केंद्र द्वारा लक्ष्य वापस लिए जाने के मसले पर सदन गरम हो गया। पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव इस मसले पर जवाब देते रहे लेकिन विपक्ष के सवाल लगातार आते रहे।

Advertisement

बीजेपी विधायक के सवाल का जवाब देते हुए पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021 में आवास के लिए कोई राशि नहीं मिली। इस वित्तीय वर्ष में केंद्र से आवास नहीं मिले, क्योंकि पिछला लक्ष्य पूरा नहीं हुआ था।

उन्होंने कहा कि साल 2019-20 के आवास के लिए राज्यांश 762 करोड़ रुपए देने थे। हमने केंद्र से कहा था कि वक़्त दे। वीडियो काँफ्रेंसिंग में भी हमने वक़्त बढ़ाने का आग्रह किया था लेकिन केंद्र ने आबंटित आवास वापस ले लिए।

मंत्री सिंहदेव के जवाब के बाद अजय चंद्राकर ने सवाल किया कि क्या राज्य सरकार ने 2019-2020 और 2020-2021 के लिए राज्यांश दिया? जिस पर मंत्री सिंहदेव ने कहा की साल 2020-2021 के लिए 800 करोड़ रुपए स्वीकृत नहीं है।

राज्य के हक़ की राशि केंद्र उपलब्ध नहीं कराएगा तो हम क्या करेंगे? बार-बार मुख्यमंत्री ने भी केंद्र से ये पूछा लेकिन केंद्र ने राशि उपलब्ध नहीं कराई। केंद्र में लंबित 20 हज़ार करोड़ रुपए लंबित होगा तो योजनाएँ कैसे चलेंगी? रूटीन काम कैसे होंगे।

जिस पर अजय चंद्राकर ने कहा कि 60/40 के रेशियो में चलने वाली हर योजनाओं को राज्य सरकार क्या केंद्र को लौटाएगी? इस राज्य ने आईएफबीएम एक्ट की सीमा पार कर चुकी है. 6 फ़ीसदी की सीमा पार कर ली है। मुख्यमंत्री ने ये स्वीकार किया है कि 51 हज़ार करोड़ क़र्ज़ ले लिया है. ग़रीबों के आवास के लिए सरकार को क़र्ज़ क्यूँ नहीं मिल रहा?

ब्रेकिंग : ACB-EOW चीफ आरिफ शेख का "स्पेशल-21" तैयार..... पुलिस के 21 अफसर व जवान EOW और ACB भेजे गए, देखिये पूरी लिस्ट
READ

संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि इन सबकी वजह केंद्र सरकार है, छत्तीसगढ़ सरकार के साथ केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है।

बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने मामले में कहा कि राज्य सरकार ग़रीबों का आवास छिनने वाली सरकार है। जिसके बाद सदन में पक्ष विपक्ष के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया।

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि केंद्र ने आवास योजना को लेकर अनेक पत्र लिखे हैं। ग़रीबों का आवास छिनने का षडयंत्र किया जा रहा है।

इस बहस के बीच डॉ रमन सिंह खड़े हुए और उन्होंने तीखे तेवरों के साथ कहा -‘जो दो लाख चालीस हज़ार मकान अधूरे हैं जर्जर हो रहे हैं क्या उसके लिए सरकार तत्काल कोई राशि जारी करेगी..’

इस पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास ने कहा ‘आपके तेवर बदले हुए लग रहे हैं.. ऐसे तेवर आपके पहले देखे नही’

इसी के ठीक बाद मंत्री अमरजीत भगत ने कहा ‘आप डांट रहे हैं या सलाह दे रहे हैं या सवाल पूछ रहे हैं’

इस पर पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव खड़े हुए और उन्होंने कहा ‘* उन्हें सारे अधिकार है वे बड़े भैया हैं… कान खींच कर भी कह सकते हैं..वे डांट भी सकते हैं सलाह भी दे सकते हैं’*

शिवरतन शर्मा ने पूछा- 2 लाख 74 मकान अपूर्ण होने की बात सरकार कर रही है लेकिन राज्यांश की वजह से कितने मकान प्रभावित हुए? बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य के रवैए से 12 हज़ार करोड़ का नुक़सान हुआ है।

बीजेपी सदस्यों ने सदन की कमेटी से जाँच की माँग की। इसके साथ ही सदन में बीजेपी विधायकों ने नारे लगाते हुए गर्भगृह में पहुंच गए और वहां जमकर नारेबाजी की।

भिलाई स्टील प्लांट की आग की धधक दिल्ली तक, केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने BSP से मांगी रिपोर्ट!.....CM रमन सिंह, TS सिंहदेव ने ट्वीट कर जताया दुख, भूपेश ने कहा - मामले में लीपापोती ना हो, न्यायिक जाँच हो
READ

हालाँकि इसके ठीक बाद हंगामा और बढ़ा और विपक्ष गर्भगृह में आ गया और नारेबाज़ी करने लगा। सदन की कार्यवाही अध्यक्ष ने बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।”

Advertisement
Back to top button