स्कूल की छत का प्लास्टर गिरा, क्लास में पढ़ रहे 5 बच्चे घायल, पहुंचे विधायक
छतीसगढ़ के बालोद जिले के स्कूल में छत के प्लास्टर गिरने से 5 स्कूली बच्चे घायल हो गए, बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है, घायल सभी बच्चें कक्षा 5 वी के छात्र है, घटना प्राथमिक शाला कोरगुड़ा का है।
जानकारी के मुताबिक बलोद के लोहारा विकासखंड के कोरगुड़ा गांव में स्थित प्राथमिक स्कूल में छत का प्लास्टर गिर गया, प्लास्टर गिरने से पांच बच्चें घायल हो गए, आनन फानन में घायल बच्चों को इलाज के लिए निजी वाहन से बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा है , बच्चे खतरे से बाहर है।
CG BREAKING: कलेक्टर के निर्देश पर पशु विभाग के अधिकारी बर्खास्त, लंबे समय से था ड्यूटी से नदारद
वही घटना की जानकारी मिलने के पर डौंडीलोहारा विधायक और पूर्व महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया जिला अस्पताल पहुंची और घायल बच्चों का हाल चाल जाना, विधायक ने डॉक्टरों को उचित इलाज के निर्देश दिए, इसका साथ ही स्कूल के मरम्मत करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए है।