पुलिस थाने में चपरासी ने लगाया फांसी, लोगों ने थाना में मचाया हंगामा किया चक्काजाम, अस्पताल ने पुलिस पर खड़े किये सवाल, निष्पक्ष जांच की मांग
बलरामपुर । पुलिस थाना में अस्पताल के चपरासी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, चपरासी को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया था, जहां चपरासी ने थाना के बाथरूम में अपने गमछा से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली, वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया, साथ ही एसपी थाना के सामने एनएच-343 में चक्काजाम कर दिया। मृतक बलरामपुर अस्पताल में गुरूचंद मंडल प्यून के पद पर कार्यरता था।
जानकारी के मुताबिक मृतक चपरासी की पत्नी पिछले 20 दिनों से लापता है, जिसकी रिपोर्ट मृतक ने बलरामपुर थाना में लिखवाया था, बताया जा रहा है कि पुलिस ने पत्नी की गुमशुदगी को लेकर कई बार मृतक गुरुचंद मंडल को पूछताछ के लिए बुलाया जाता रहा था।
वहीं अस्पताल चपरासी की आत्महत्या के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की निंदा की है, अस्पताल में पदस्थ बीपीएम स्मृति एक्का ने बताया कि मृतक गुरुचंद मंडल को पुलिस पूछताछ के लिए कई बार थाने बुला रही थी, उसकी पत्नी 20 दिनों से लापता है जिसकी रिपोर्ट मृतक ने थाने में दर्ज कराया था, आज भी वे पुलिस के बुलाने पर थाना गए हुए थे।
CG- नौकरी और मुआवजे संबंधी दिक्कतों को शीघ्रता से करे दूर, डिप्टी सीएम साय
बीपीएम स्मृति एक्का ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है, उन्होंने कहा कि पुलिस के रहते हुए थाने में कोई कैसे फांसी लगा सकता है।