राजनीति

PCC चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान! ओवर-कॉन्फिडेंस के चलते लोकसभा चुनाव में हुई हार हार हुई….जनता के बीच काम करने वाले को निकाय चुनाव में मिलेगा टिकट : मोहन मरकाम

पीसीसी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे मोहन मरकाम का बयान सुर्ख़ियों में बना हुआ है, मरकाम ने कांग्रेस भवन में मीडिया के लोकसभा में गुटबाजीके चलते हार होने के सवाल पर कहा कि पार्टी में किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है, ओवर कॉन्फिडेंस के चलते लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा | उन्होंने न्यायधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के स्वागत से खुद को अभिभूत बताया |

मरकाम ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो-तीन महीने बाद नगर निगम चुनाव होना है, उसके लिए सभी कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ सरकार की छः माह के उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाए और उन्हें योजनाओं की जानकारी दें | उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चेतावनी भरे अंदाज में समझाया कि मेरी और मुख्यमंत्री के पीछे परिक्रमा लगाना छोड़कर, कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को जनता को गिनाए बताये | 20 वर्ष पश्चात हमने बिलासपुर विधानसभा चुनाव में जीत हासिल किये हैं, जिसमें हमारे जमीनी कार्यकर्ताओं का पूर्ण योगदान है ।

मरकाम ने कहा कि बस्तर मे हमारे नौ विधायक जो चुन के आये हैं उनकी कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि नहीं है पर वे कांग्रेस कमेटी के न्याययात्रा, परिवर्तन यात्रा के साथ-साथ राहुल गांधी के कार्यक्रमों ये बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए और लोगों से जुड़े रहे, जिसका परिणाम इन नौ विधायकों की हमारे सामने उदाहरण के रूप में है ।

भारतीय जनता पार्टी ने अपने 15 वर्षों के कार्यकाल मे छत्तीसगढ़ के विकास को बाधित किया और जितनी भी योजनाएं लायें वे सब के सब भ्रष्टाचार को ध्यान मे रखकर लागू किया गया । आगामी चुनावों मे जो कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अच्छा काम करेगा, जनता के बीच पकड़ हो टिकट उसी को मिलेगा ।

Back to top button
close