छत्तीसगढ़ खबरें

पटवारी सस्पेंड : घूसखोर पटवारी को कलेक्टर ने किया सस्पेंड, फौती नामांतरण के लिए मांगे थे 80 हजार रूपये की रिश्वत

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने घूसखोर पटवारी को सस्पेंड कर दिया है, कलेक्टर को शिकायत मिला था कि तहसील भैसमा के पटवारी द्वारा फौती नामांतरण के एवज में ग्रामीण से 80 हजार रूपये की मांग की गई है, जिसके बाद पटवारी के खिलाफ जांच आदेश दिया गया था जाँच में दोषी पाए जाने के बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को तत्काल सस्पेंड कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के ग्राम कोरकोमा में रहने वाले अरजन सिंह चौधरी ने फौती नामांतरण के लिए तहसील कार्यायल मेें आवेदन किया गया था, नामांतरण कराने के एवज में पटवारी विमल सिंह द्वारा फौती नामांतरण के एवज में 80 हजार रूपये की मांग की गई थी, इस मामले की शिकायत पीड़ित ने जिला प्रशासन में किया था।

वही मीडिया ने इस पूरे मामले को लेकर मुद्दा उठाया था, कलेक्टर अजीत वसंत ने जाँच टीम बनाया था जिसमें पटवारी विमल सिंह को दोषी पाया गया जिसके बाद उनके ऊपर कार्रवाई करते हुए पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

 

Back to top button
close