यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : रेलवे ने बिलासपुर-रायपुर के बीच चलने वाली 9 लोकल ट्रेन किए रद्द
बिलासपुर। रायपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्य के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 9 लोकल ट्रेन को रद्द है. इससे पहले भी रेलवे ने कई लोकल ट्रेनों को रद्द किया था. हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन में काम जारी होने के कारण 9 लोकल ट्रेन को रद्द किया गया है।
रद्द होने वाली ट्रेन
1) दिनांक 06 एवं 09 दिसम्बर, 2024 को गाडी संख्या 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।
2) दिनांक 06 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
5) दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रद्द रहेगी ।
6) दिनांक 08 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी ।
7) दिनांक 09 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी ।
8) दिनांक 09 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु रद्द रहेगी ।
9) दिनांक 09 दिसम्बर 2024 को गाडी संख्या 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु रद्द रहेगी ।