खेल

Paris Paralympics: IAS अधिकारी ने जीता सिल्वर मेडल, तीरंदाजी में शीतल-राकेश को ब्रॉन्ज, भारत के खाते में आया 12वां मेडल

Paris Paralympics: आईएएस अध‍िकारी सुहास लालिनाकेरे यथ‍िराज ने पेरिस पैरालंपिक में सिल्वर मेडल जीता है, तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम कंपाउंड इवेंट में शीतल देवी और राकेश कुमार की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता।

पेशे से आईएएस ऑफिसर हैं
सुहास यतिराज उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और 2007 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं. वो गौतम बुद्ध नगर और प्रयागराज के जिला अधिकारी भी रह चुके हैं. बताते चलें कि उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है और वो पैरालंपिक्स में मेडल जीतने वाले अकेले आईएएस ऑफिसर और अर्जुन अवॉर्ड विजेता हैं।

CG MLA Devendra Yadav : विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ सकती है मुश्किलें, हिंसा मामले में आज फिर कोर्ट में पेशी

सुहास ने बैडमिंटन में काफी लेट कदम रखा था, लेकिन थोड़े ही समय में वो दुनिया के टॉप पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक बने. वो अब भी मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में दुनिया के नंबर-1 बैडमिंटन प्लेयर हैं।

Paris Paralympics: सुहास के सिल्वर और शीतल-राकेश के ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही मौजूदा पैरालंपिक गेम्स में भारत के पदकों की संख्या अब 12 हो गई है. भारत ने अब तक दो गोल्ड, पांच सिल्वर और छह ब्रॉन्ज मेडल जीता है. देखा जाए तो पैरिस पैरालंपिक में बैडमिंटन में भारत का ये चौथा मेडल रहा. इससे पहले नितेश कुमार ने गोल्ड जीता था. वहीं थुलासिमथी मुरुगेसन सिल्वर और मनीषा रामदास ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रही थीं।

Back to top button
MARShttps://www.cellerini.it/girişcasibom girişcasibomcasibom girişbahsegelmarsbahiscasibom girişcasibom
close