Paris Olympics 2024: आज से होगा खेलों के महाकुम्भ का आगाज, जानें भारत के पहले दिन का पूरा शेड्यूल
खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक 2024 का आज आगाज होगा। भारत के 117 खिलाड़ी इस वैश्विक टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं,पेरिस में इस साल 26 जुलाई 2024 से शुरू हो रहे समर ओलम्पिक 11 अगस्त तक चलेंगे। बता दें कि फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक खेल आयोजित किए जा रहे हैं।
बता दें कि इस बार ओलंपिक में कुल 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। वहीं इन एथलीटों का निगाहें अपने-अपने देश के लिए मेडल जीतने पर होंगी। वहीं बात करें भारत के बारे में तो भारत की ओर से कुल 117 एथलीट ओलंपिक में भाग लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन एथलीटों में 72 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनेंगे। पूरे देश की निगाहें इन एथलीटों पर टिकी हुई हैं।
भारत का पूरा शेड्यूल
ओलंपिक के पहले दिन भारत का शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन ओपनिंग सेरेमनी से शुरुआत होगी। इस दिन भारत का कोई भी एथलीट किसी भी खेल में हिस्सा नहीं लेगा। भारतीय एथलीट 27 जुलाई को अपना पहला खेल खेलेंगे। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि 27 जुलाई को कौन-कौन से खेल में भारतीय एथलीट एक्शन में नजर आएंगे।
दोपहर 12:30 बजे – शूटिंग (10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन)
दोपहर 12:30 बजे – रोइंग (मेंस स्कल्स हीट)
दोपहर 1:00 बजे – घुड़सवारी: ड्रेसाज
दोपहर 02:00 बजे – शूटिंग (10M एयर पिस्तौल मेंस क्वालिफिकेशन)
दोपहर 03:30 बजे – टेनिस (मेंस डबल्स का पहला राउंड)
शाम 4:00 बजे – शूटिंग (10M एयर पिस्तौल वुमेंस क्वालिफिकेशन)
शाम 5:30 बजे – बैडमिंटन (मेंस सिंगल और मेंस डबल्स)
शाम 6:30 बजे – टेनिस (मेंस सिंगल्स शुरुआती राउंड #1)
शाम 6:30 बजे – टेबल टेनिस (मेंस सिंगल्स)
रात 9:00 बजे – मेंस हॉकी (भारत बनाम न्यूजीलैंड)
रात 11:00 बजे – बैडमिंटन (वुमेंस डबल्स)
रात 11:30 बजे – बॉक्सिंग (वुमेंस 54 किलोग्राम प्रिलिम्स – राउंड ऑफ 32)
ऊपर दिए गए शेड्यूल के टाइमिंग में बदलाव हो सकता है।
इन एथलीटों पर होंगी निगाहें
10M एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन इवेंट में सभी की निगाहें संदीप सिंह, एलावेनिल वलारिवान, अर्जुन सिंह चीमा और रमिता पर होंगी। यह एक मेडल इवेंट होने वाला है। भारत की ओर से इस इवेंट में कुल दो टीम हिस्सा ले रही हैं। दूसरी ओर मेंस हॉकी टीम से भी भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं। भारतीय मेंस हॉकी टीम ने पिछली बार बॉन्ज मेडल जीता था। इस बार फैंस को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद है। इसके अलावा बैडमिंटन के लिए भी 27 जुलाई का दिन काफी बड़ा होने वाला है।
टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जीते सात पदक
टोक्यो ओलंपिक, 2020 में भारत ने कुल सात पदक जीते थे। ओलंपिक के इतिहास में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। नीरज चोपड़ा ने 13 साल बाद ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण जीता था। इससे पहले 2008 में अभिनव बिंद्रा ने शूटिंग में स्वर्ण पदक जीता था। अभिनव के बाद नीरज दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। उनसे पेरिस में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं, टोक्यो में भारत ने दो रजत और चार कांस्य पदक भी जीते थे।