छत्तीसगढ़ खबरें

फिलिस्तीनी झंडा मामला : हिन्दू संगठन ने किया थाने का घेराव, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, 16 संदेही हिरासत में, पुलिस कर रही जांच

बिलासपुर जिले के तारबहार क्षेत्र में कल ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर अज्ञात लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया था, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया, इस घटना पर हिन्दू जागरण मंच ने विरोध जताते हुए थाना तारबहार में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व् गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव किया गया।

हिन्दू जागरण मंच के लोगों ने इस घटना को देश विरोधी कृत्य बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, वहीं ;पुलिस ने इस मामले में अभी तक 16 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि कल बिलासपुर जिले के तारबहार क्षेत्र में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर अज्ञात लोगों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा फहराया गया था, जिस पर हिन्दू जागरण मंच ने इस पर विरोध किया था, मामले की जानकारी मिलने पर तारबहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत फिलिस्तीनी झंडा हटाया। फिलहाल पुलिस इस पुरे मामले की जाँच कर रही है।

 

 

 

 

Back to top button
close