OYO होटल में पुलिस ने मारा छापा, मिले 6 प्रेमी जोड़े, मैनेजर गिरफ्तार
पुलिस को लगातार OYO होटल में अनैतिक कार्य किये जाने की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर OYO होटल में छापा मारा इस दौरान पुलिस ने 6 प्रेमी जोड़े को समझाइश देकर छोड़ दिए, वही होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिला दुर्ग के धमधा नगर पंचायत क्षेत्र के दुर्ग- बेमेतरा मार्ग पर स्थित OYO होटल के खिलाफ पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए OYO होटल में छापा मारा इस दौरान पुलिस ने होटल में 6 प्रेमी जोड़े को समझाइश देकर उनके परिजनों को सौंप दिया।
वहीं होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि नगर पंचायत ने होटल संचालन के लिए अनुमति दी थी, होटल के नाम से संचालक लॉज बनाकर कार्य कर रहे थे, वहीं आसपास के नागरिकों ने इस होटल पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है और OYO होटल को बंद करने को कहा है।