खतरे से बाहर मंत्री रामविचार नेताम, ट्वीट कर बताया अपना हाल, अस्पताल में चल रहा इलाज
छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम अब खतरे से बाहर है.उनका इलाज रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मंत्री रामविचार नेताम ने अपनी स्वास्थ्य से जुडी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपने सोशल पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की
मेरे प्रिय शुभचिंतक भाइयों एवं बहनों,
हाल ही में हुई दुर्घटना में ईश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और अब खतरे से बाहर हूं।
आपके स्नेह, प्रार्थनाओं और आशीर्वाद ने मुझे अपार हिम्मत और शक्ति दी है, मैं आपके इस अपार स्नेह का ऋणी हूं। इस मुश्किल समय में जो प्रेम और साथ मुझे आपसे मिला, उसके लिए आप सभी का हृदय से आभार।
बता दें कि कृषि मंत्री राम विचार नेताम शुक्रवार की रात रायपुर लौट रहे थे. बेमेतरा गए हुए थे इसी दौरान रायपुर-बेमेतरा मार्ग पर जेवरा गांव के पास उनकी गाडी को एक पिकअप ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मंत्री नेताम समेत उनके साथ तीन लोगों को चोट आई थी. हादसे के बाद मंत्री रामविचार नेताम को रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. अभी वे खतरे से बाहर है।