देश - विदेश

One Nation One Rate: देशभर में एक ही होगा सोने -चांदी का दाम, वन रेट के लिए ज्वैलर्स हुए सरकार से राजी

देश में जल्द ही सोना चांदी एक ही दाम पर मिलेंगे, केंद्र सरकार सोना-चांदी को लेकर नई पॉलिसी लाने जा रही है, इस पॉलिसी के तहत सोना चांदी की बिक्री के लिए वन नेशन, वन रेट पॉलिसी लागू हो जाएगी, जिसके बाद देशभर में सोना और चांदी एक ही दाम में मिलेगा,इस पॉलिसी के लागू होने से लोगों को सहूलियत मिलेगा और दुकान वालों की मनमानी से भी राहत मिलेगा, बताया जा रहा कि भारत के ज्यादातर प्रमुख ज्वैलर्स के बीच ‘वन नेशन वन रेट’ पॉलिसी को लेकर सहमति बन गई है ।

नई पॉलिसी से क्या होगा लाभ
वन नेशन, वन रेट पॉलिसी लागू होने के बाद देश के अलग-अलग शहरों में सोने और चांदी की कीमत एक समान होगी। मौजूदा समय में हर राज्य के अलग-अलग टैक्स के अलावा भी कई तरह के चार्ज सोना-चांदी की कीमतों में जोड़ दिए जाते है। इसलिए हर जगह सोना-चांदी की कीमत अलग-अलग होती है।

जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल भी आया सपोर्ट में
सोने की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए लाई जा रही ‘वन नेशन, वन रेट’ (One Nation One Rate) पॉलिसी को जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल (GJC) ने भी समर्थन दिया है. इसका मकसद पूरे देश में सोने की एक समान कीमतें करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सितंबर 2024 में होने वाली बैठक में इस पर ऑफिशियल ऐलान हो सकता है. हालांकि, इस पॉलिसी को लागू करने के बाद आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए गोल्ड इंडस्ट्री नई योजना बना रही है ।

देश में लागू होगी ‘वन नेशन वन रेट’ पॉलिसी
भारत के ज्यादातर प्रमुख ज्वैलर्स के बीच ‘वन नेशन वन रेट’ पॉलिसी को लेकर सहमति बन गई है. जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल के द्वारा समर्थित इस पहल का मकसद पूरे देश में सोने की कीमत को मानकीकृत करना है. जेम एंड ज्वैलरी काउंसिल ने पूरे देश में सोने की एक ही दर लागू करने पर सर्वसम्मति से भारत के प्रमुख ज्वैलर्स से राय ली है. हालांकि, सितंबर की बैठक के दौरान इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होने की संभावना है ।

Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम शिंदे और पावर होंगे डिप्टी सीएम, कल लेंगे शपथ

कीमत कैसे निर्धारित की जाती है
वर्तमान में सोने की कीमतें बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा तय की जाती हैं। इसलिए यह हर शहर के लिए अलग-अलग होती हैं। आम तौर पर हर बुलियन मार्केट शाम को अपने-अपने शहर के लिए कीमतें प्रकाशित करता है। पेट्रोल और डीजल की तरह ही सोने और चांदी की कीमतें भी हर दिन तय होती हैं। सोने और चांदी की कीमतों में वैश्विक भावनाओं की भी बड़ी भूमिका होती है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों की कीमतें भी घरेलू बाजार को प्रभावित करती हैं।

Back to top button
close