नागपुर टू कोलकाता फ्लाइट : फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने पर रायपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, पुलिस, CISF के टीम समेत बम निरोधक दस्ता कर रही जांच
नागपुर से कोलकाता जा रही है फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने से फ्लाइट को छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लैडिंग कराई गई। फ्लाइट 187 यात्री सवार थे साथ ही 6 क्रू मेंबर भी शामिल थे। बम निरोधक दस्ता द्वारा फ्लाइट की जांच की जा रही है, वहीं रायपुर पुलिस भी इस मामले की जाँच कर रही है।
बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E812 नागपुर से कोलकाता जा रही थी, इसी दौरान फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। बम होने की सूचना मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया. फ्लाइट क इमरजेंसी में रायपुर पर लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट में 6 क्रू मेंबर समेत 187 यात्री सवार थे। सभी को बाहर निकाला गया।
फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता टीम एयरपोर्ट पहुंच कर फ्लाइट की जांच कर रही है। रायपुर पुलिस ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है पुलिस के साथ सीआईएसएफ के टीम एयरक्राफ्ट की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यात्रियों के सामानों की भी जांच की जा रही है।