IPS Promotion: सीनियर IPS पवन देव बनाए गए DG, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
छतीसगढ़ भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पवन देव को एडीजी पद से महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है, इससे पहले अधिकारी पवन देव को 2 जुलाई को पदोन्नति मिलनी थी, लेकिन उस समय किसी कारणवश नहीं मिल पाया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने कल मंगलवार को आदेश जारी करते हुए अधिकारी पवन देव को पिछली तारीख पर 2 जुलाई से डीजी के रूप में पदोन्नत किया गया है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पवन देव का नाम प्रमोशन के लिए विभागीय पदोन्नति समिति में बंद लिफाफा में रखा गया था, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के अनुमोदन के आधार पर अधिकारी पवन देव को एडीजी पद से महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है।
CG युवाओं के लिए खुशखबरी : CM के निर्देश पर UPSC तैयारी के लिए सीटों में वृद्धि
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पवन देव को 2 जुलाई 2024 से पुलिस महानिदेशक वेतनमान मैट्रिक्स स्तर 16 में पदोन्नत किया जाता है, बता दें कि पवन देव भारतीय पुलिस सेवा के 1992 बैच के अधिकारी है।