NTPC-सीपत के बालिकाओं ने लहराया परचम, ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हुए विजयी
एनटीपीसी-सीपत द्वारा मई 2019 और दिसंबर 2019 में आसपास के लक्षित गांवों के शासकीय प्राथमिक शाला के कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु चार सप्ताह के आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था।
कार्यशाला में उन्हें बुनियादी संचार कौशल, स्वच्छता और पोषण, संगीत, नृत्य, थिएटर, योग और खेल इत्यादि की जानकारी दिया गया था। उक्त कार्यशाला में प्रदर्शन के आधार पर अनुशंसित 9 बच्चों का प्रवेश एनटीपीसी सीपत टाउनशिप स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के कक्षा 6वीं में कराया गया है। उनके शैक्षणिक खर्चों का वहन भी एनटीपीसी सीपत द्वारा किया जा रहा है। विद्यालय में उन्हें पाठ्येतर गतिविधियों के अलावा खेलों में भी भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। कुछ दिनों पहले जयरामनगर में ब्लॉक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें इन बच्चों ने न केवल भाग लिया अपितु कई टीमों को हराते हुये फ़ाइनल में भी विजयी हुये।
बालिकाओं की इस उपलब्धि के लिए घनश्याम प्रजापति, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सीपत एवं विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।