देश - विदेश

नोटिस ब्रेकिंग : पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह को नोटिस जारी, PCC प्रभारी कुमारी सैलजा और TS सिंहदेव पर लगाए थे गंभीर आरोप

कांग्रेस नेताओं के लगातार पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयानबाजी को लेकर कांग्रेस पार्टी कार्रवाई की तैयारी में हैं, पूर्व कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह को कारण बताओ नोटिस हुआ है। पीसीसी प्रभारी सैलजा पर आरोप लगाने को लेकर यह नोटिस कांग्रेस ने जारी किया है। बृहस्पत सिंह को 3 दिन के अंदर जवाब देना होगा। प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने नोटिस जारी किया है।

बृहस्पत सिंह पर कांग्रेस ने लिया एक्शन

जारी नोटिस में लिखा है….छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2023 के परिणाम उपरांत आपके द्वारा प्रदेश प्रभारी एवं वरिष्ठ नेताओं के उपर सार्वजनिक रूप से लगाये गये तथ्यहीन आरोप समाचार पत्रों एवं विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संज्ञान में आया है आपके द्वारा लगाये गये आरोप से पार्टी की छवि धुमिल हो रही है, जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने का निर्णय है।

मान, प्रदेश अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 3 दिवस के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।

Back to top button
close