नॉलेज

NHM Jobs Alerts : सीएचओ भर्ती में 767 पद और बढ़ाए, अब 5261 पदों पर होगी भर्ती, जानिए क्या है प्रोसेस

राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 5261 पदों पर भर्ती की जाएगी

NHM Jobs Alerts. राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 5261 पदों पर भर्ती की जाएगी, यह भर्ती संविदा आधारित की जाएगी, पहले 767 पदों पर भर्ती होना था जिसे बढ़ा दिया गया है , स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि इस संबंध में संशोधित विज्ञप्ति जारी किए जाने हेतु प्रस्ताव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेज दिया गया है

बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 5261 पदों पर भर्ती की जाएगी पहले 767 पद पर भर्ती होना था जिसे बढ़ा दी गई है, अब 5261 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसे रोजगार प्रदान करने की निति में एक बड़ा कदम माना जा रहा है,

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि आयुष्यान आरोग्य मंदिर पर पदस्थापित करने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा पूर्व में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 3531 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. इसके बाद 963 पद और बढ़ाए गए थे. अब इन पदों में 767 पद और बढ़ाकर 5261 कर दिया गया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस संबंध में संशोधित विज्ञप्ति जारी किए जाने हेतु प्रस्ताव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भेज दिया गया है

Back to top button
close