लाइफस्टाइल

New Royal Enfield: लॉन्च हुई नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, किलर लुक और एडवांस फीचर्स के साथ बन गई है और भी बेहतर, जानें कीमत

New Royal Enfield:  रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को लेकर भारतीय युवाओं में अलग ही क्रेज है. अब इस बाइक का नया मॉडल भी ब्रिटिश ऑटोमेकर्स ने लॉन्च कर दिया है, आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक बाइक में कंपनी ने नए ग्रॉफिक्स, कलर और एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जो इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नई क्लॉसिक 350 की शुरुआती कीमत 1,99,500 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 2,30,000 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई) तय की गई है।

Royal Enfield Classic 350 के कलर वेरिएंट्स:
नई क्लॉसिक 350 पांच नए वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें हेरिटेज, हेरिटेज प्रीमियम, सिग्नल, डार्क और एमराल्ड शामिल हैं. ये बाइक कुल 7 रंगों में आ रही है. यानी ग्राहकों को कई अलग-अलग कलर ऑप्शन चुनने का मौका मिलेगा.हेरिटेज वेरिएंट में दो रंग होंगे – मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू. हेरिटेज प्रीमियम मेडेलियन ब्रॉन्ज़ कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जबकि सिग्नल वेरिएंट कमांडो सैंड में उपलब्ध होगा।

डार्क वेरिएंट गन ग्रे (कॉपर हाइलाइट के साथ ग्रे और ब्लैक की डुअल-टोन स्कीम) और स्टील्थ ब्लैक (ब्लैक ऑन ब्लैक स्कीम) कलर ऑप्शन में आएगा. इसके अलावा टॉप-स्पेक मॉडल एमराल्ड में क्रोम और कॉपर पिनस्ट्रिप के साथ रीगल ग्रीन कलर का ऑप्शन मिलेगा।

पावर और परफॉर्मेंस:
रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है. ये बाइक पहले की ही तरह 349 सीसी की क्षमता के सिंगल सिलिंडर ‘J’ सीरीज इंजन के साथ आती है. ये इंजन 20.2hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी इसके कुछ वेरिएंट्स को अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर के साथ पेश कर रही है. जो इसके रेट्रो लुक को थोड़ा मॉर्डन टच देते हैं।

रॉयल एनफील्ड की बाइक में क्या है खास
रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर बाइक में से एक क्लासिक 350 को नए कलर वेरिएंट्स के साथ लाई है. ब्रिटिश बाइक निर्माता कंपनी ने क्लासिक 350 के पांच वेरिएंट्स को सात नई कलर स्कीम के साथ पेश किया है. इससे बाइक के खरीदार को और भी ज्यादा ऑप्शन मिल गए हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के हेरिटेज वेरिएंट में मद्रास रेड और जोधपुर ब्लू, हेरिटेज प्रीमियम में मेडालियन ब्रॉन्ज, सिग्नल्स में कमांडो सैंड, डार्क में गन ग्रे और स्टील्थ ब्लैक और बाइक के क्रोम वेरिएंट में एमेराल्ड कलर स्कीम को लाया गया है।

New Royal Enfield:  क्लासिक 350 को मिले ये नए फीचर्स
रॉयल एनफील्ड ने क्लासिक 350 में कई नए फीचर्स को शामिल किया है. इस बाइक में एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी पायलट लैम्प लगाई गई हैं. इस बाइक में लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर एक गियर पोजिशन इंडिकेटर लगाया गया है. बाइक में एक Type C USB चार्जिंग प्वाइंट भी दिया गया है. क्लासिक 350 के प्रीमियम वेरिएंट्स एमराल्ड और डार्क सीरीज में Tripper Pod लगाया गया है।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close