नए मंत्री कल लेंगे शपथ! रायपुर इंडोर स्टेडियम में तैयारी शुरू, आधा दर्जन मंत्री ले सकते हैं शपथ…इन विधायकों का नाम सबसे आगे
छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल विस्तार का काउंट डाउन शुरू हो गया है, साय कैबिनेट के आधा दर्जन मंत्री कल शाम 7 बजे शपथ ले सकते हैं ।खबर है कि आधा दर्जन मंत्री कल शपथ ले सकते हैं। रायपुर इंडोर स्टेडिम में शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू कर दी गई है। शपथग्रहण में 5 हजार से ज्यादा लोग उपस्थित हो सकते हैं।
आपको बता दें आज ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से लौटे हैं, मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा था नये और पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा । अब नये मंत्रिमंडंल के शपथ में ज्यादा वक्त समय नहीं लगेगा है ।
बताया जा रहा है शीर्ष नेतृत्व से साय कैबिनेट की सूची को हरीझंडी मिल चुकी है, मंत्रियों का लिस्ट कभी भी जारी हो सकता है ।
हालांकि किन किन मंत्रियों को शपथ दिलायी जायेगी, इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, ओपी चौधरी, केदार कश्यप, धरमलाल कौशिक सहित कुछ और विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाने की खबर है।