Naga Chaitanya and Sobhitha Engaged: सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा ने शोभिता संग की सगाई, पिता नागार्जुन ने कपल की पहली तस्वीर की शेयर
Naga Chaitanya and Sobhitha Engaged : साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य दूसरी शादी करने वाले हैं, सुपरस्टार नागार्जुन ने कपल की सगाई की पहली तस्वीरें शेयर करते हुए नागा और शोभिता की सगाई की अनाउंसमेंट की है, नागा चैतन्य ने आज 8 अगस्त 2024 को गर्लफ्रेंड शोभिता धुलिपाला संग सगाई कर ली है।
बता दें कि नागा चैतन्य की पहली शादी साल 2017 में सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. हालांकि इनका 2 अक्टूबर 2021 को तलाक हो गया था. सामंथा के साथ नागा के तलाक के कुछ महीनों बाद नागा और शोभिता की मुलाकात हुई थी।
पिता नागार्जुन ने तस्वीरें शेयर कर की बेटेकी सगाई की अनाउंसमेंट
Naga Chaitanya and Sobhitha Engaged : सुपरस्टार नागार्जुन ने अपने एक्स अकाउंट पर अपने बेटे नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की तस्वीरें शेयर कर कपल की सगाई की अनाउंसमेंट की है. नागार्जुन ने कपल की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ “हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई!! हमें अपने परिवार में उनका स्वागत करते हुए बहुत खुशी हो रही है. हैप्पी कपल को बधाई! उनके लाइफटाइम लव और हैप्पीनेस की कामना करता हूं.’ गॉड ब्लेस!”