देश - विदेश

मणिपुर की घटना पर बोले मोदी- गुस्से और पीड़ा से भरा है मेरा दिल….140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार होना पड़ा, किसी गुनहगार को बख्शेंगे नहीं

आज सुबह 11 बजे संसद का मानसून सत्र शुरू हुआ। कार्यवाही शुरू होते ही मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सांसद हंगामा करने लगे। इससे लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित हो गई है। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक स्थगित की गई थी, फिर दो बजे तक फिर से शुरू की गई।

PM मोदी ने इससे पहले मणिपुर में दो महिलाओं को सड़क पर निर्वस्त्र घुमाने के मामले पर कहा, ‘मेरा हृदय आज पीड़ा से भरा है, क्रोध से भरा है। मणिपुर की घटना सभ्य समाज को शर्मसार करती है। कितने लोग पाप करते हैं और उनमें से कौन हैं, इसकी अपनी जगह है।’

उनका कहना था कि पूरा देश इससे बेइज्जत हो रहा है। 140 करोड़ भारतीय बदनाम हो गए हैं। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने का आह्वान मैं सभी मुख्यमंत्रियों से करता हूँ। माता-बहनों की रक्षा के लिए कठोर कार्रवाई करें।’

PM ने कहा कि भारत के किसी भी कोने या राज्य सरकार में राजनीतिक बहस से ऊपर कानून-व्यवस्था और बहनों का सम्मान महत्वपूर्ण है। किसी भी दोषी को सजा नहीं दी जाएगी। मणिपुर की बेटियों को कभी क्षमा नहीं की जा सकती।

दरअसल, मणिपुर में एक भीड़ ने कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर फेंक दिया है। 4 मई का मामला है। राजधानी इंफाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर कांगपोकपी जिले में हुआ था। बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। राज्य में पिछले ढाई महीने से अधिक समय से हिंसा जारी है।

Back to top button
close