छत्तीसगढ़ खबरें

छतीसगढ़ में एक साथ होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, IAS ऋचा शर्मा ने सौंपी साय सरकार को सिफारिश रिपोर्ट

छतीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव एक साथ हो सकती है, चुनाव को लेकर साय सरकार द्वारा गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने अपनी रिपोर्ट साय सरकार को सौंप दी है।

बता दें कि साय सरकार ने छतीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को एक साथ कराने को लेकर आईएएस ऋचा शर्मा की अध्‍यक्षता में एक कमेटी गठित की गई थी, जिसमें पांच सदस्य थे। कमेटी ने दोनों चुनाव एक साथ कराए जाने को लेकर सिफारिश सरकार को सौंप दी है।

CGPSC नियुक्ति : रिटायर IAS रीता शांडिल्य बनी CGPSC की नयी चेयरमैन, शासन ने जारी की अधिसूचना

कमेटी का कहना है कि एक प्रदेश में एक साथ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने से धन और समय की बचत होगी, एक साथ चुनाव होने से विकास कार्यों में तेजी आएगी और मेन पॉवर ज्यादा भी नहीं लगेगा, कमेटी ने सरकार को सौंपी सिफारिश में ये यह भी कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव अलग-अलग कराने से प्रदेश में दो बार आचार संहिता लगानी पड़ेगी जिससे विकास के कार्य प्रभावित होंगी।

 

 

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking Girişpusulabet girişholiganbetBets10holiganbet girişmarsbahis giriş
close