MP Police Bharti 2024: मुख्यमंत्री ने किया पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान, बोले – 7500 पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती…कांस्टेबल, एएसआई समेत इन पदों के लिए जल्द जारी होगा वैकेंसी
MP Police Bharti 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान

MP Police Bharti 2024: पुलिस बनने की सपना देखने वाले युवाओं के लिए मुख्य्मंत्री मोहन यादव ने पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा ऐलान किया है, मुख्यमंत्री ने कल 11 जुलाई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में लिखा की प्रदेश में 7500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी, यह भर्ती राज्य के युवा नौकरी इच्छुकों के लिए एक सुनहरा अवसर है, प्रदेश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह भर्ती की जाएगी |
MP Police Bharti 2024: बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नौकरी को लेकर बड़ा एलान किया है, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार 11 जुलाई को एमपी पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान किया है. CM ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की गई पोस्ट में लिखा की प्रदेश में 7500 पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी, मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान सरकार के बजट में भी किया गया है |
बतया जा रहा है कि मोहन सरकार द्वारा इन पदों का वितरण विभिन्न विभागों और इकाइयों में किया जाएगा, जिनमें कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई), सब-इंस्पेक्टर (एसआई) आदि शामिल हैं, राज्य की नागरिको को बेहतर सुरक्षा प्रदान की जाने की उद्देश्य से बड़ी संख्या में पुलिस विभाग में भर्ती की जाएगी, इस भर्ती से प्रदेश में पुलिस की कमी को दूर की जाएगी |