न्यूज़ख़बरें जरा हटके
Trending

विधायक जी का शादी वाला डांस : छत्तीसगढ़ के इस कांग्रेस विधायक ने “गोविंदा स्टाइल” में जमकर किया डांस, VIDEO हुआ VIRAL

Advertisement
Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय भगत (Congress MLA Vinay Bhagat) इस बार डांस को लेकर सुर्खियों में हैं. विधायक विनय भगत (Congress MLA Vinay Bhagat) का डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विनय भगत ग्रामीणों के साथ नागपुरी गाने पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं ।

Advertisement

बता दे कि जशपुर विधायक विनय भगत (Congress MLA Vinay Bhagat’s dance video viral) अपने इस डांस की वजह से उनके चहेतों के दिल में गोविंदा के नाम से जाने जाते हैं। कल शाम नजदीकी गांव में शादी समारोह में विनय भगत शामिल होने गए थे, जिसके बाद ग्रामीणों को नागपुरी गाने में डांस करता देख अपने आप को विधायक रोक नहीं पाए एवं कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस का मजा लिया वही विनय भगत के इस रंगीले अंदाज से ग्रामीणों का और भी विधायक के प्रति प्यार उमड़ता नजर आ रहा था। लोगों को विधायक का डांस काफी पसंद आ रहा है.

 

सीजी न्यूज़ 24 बिग ब्रेकिंग : रायपुर एयरपोर्ट के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में आई खराबी, फ्लाइट की लैंडिंग और टेक-ऑफ पर रोक....दो फ्लाइट को डाइवर्ट कर नागपुर में कराया जा रहा लैंडिंग....पुनिया भी फ्लाइट में सवार, अब सड़क मार्ग से आएंगे रायपुर
READ
Advertisement
Back to top button