MLA Devendra Yadav: देवेंद्र यादव के घर पहुंची पुलिस…समर्थकों ने पुलिस को अंदर जाने से रोका, इस मामले में पहुंची पुलिस

MLA Devendra Yadav: बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी उपस्थित नहीं हो के कारण आज बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेन्द्र यादव के भिलाई स्थित निवास पहुंची है, पुलिस की पहुंचने की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थको ने पुलिस का विरोध करते हुए विधायक के बंगले के बाहर जमकर नारेबाजी कर रहे है।
बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए पुलिस भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंची है, पुलिस की पहुंचने की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक भरी संख्या में एकजुट होकर बलौदाबाजार पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में पूछताछ के लिए विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने शुक्रवार 16 अगस्त को नोटिस मिला था, नोटिस जारी मिलने के बाद भी विधायक थाना में उपस्थित नहीं हुए थे, इससे पहले भी विधायक को नोटिस मिल चूका है, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचने के बाद आज बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर पहुंची है।
इससे पहले मिले नोटिस पर आपत्ति जताते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने कहा था कि भाजपा सरकार और पुलिस विभाग पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि यह नोटिस भाजपा सरकार के इशारे पर दी जा रही. देवेंद्र यादव ने कहा सतनामी समाज के जेल में बंद युवाओं को मेरे खिलाफ जबरन बयान देने के लिए धमकाया जा रहा है।