छत्तीसगढ़ खबरें

विधायक देवेंद्र यादव को मिली जमानत, अन्य साथियों को भी कोर्ट ने दी राहत

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सीजीएम मनीष कुमार दुबे की कोर्ट ने विधायक देवेंद्र को जमानत दे दी है, इसके साथ ही विधायक देवेंद्र के सहयोगियों को भी प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी है।

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, देवेंद्र यादव ने अपने साथियों के साथ आज से 10 साल पहले बिलासपुर के अटल बिहारी यूनिवर्सिटी में किसी मुद्दे को लेकर घेराव किया था, इस मामले में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, अमितेश राय, प्रकाशमणि वैष्णव, रंजीत सिंह, सोहेल खालिक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था। स्थाई वारंट पर भी जवाब देने के लिए वे कोर्ट नहीं पहुंच रहें थे। फ़िलहाल कोर्ट ने उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर राहत दी।

बता दें कि 10 साल पहले सिटी कोतवाली पुलिस ने धारा 147, 427 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज हुआ था।

Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ बैठक शुरू, 7 राज्यों की सीएस, डीजीपी शामिल, नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई की बन रही रुपरेखा

Back to top button
close