छत्तीसगढ़ खबरें
MLA देवेंद्र यादव गिरफ्तारी मामला : कांग्रेस करेगी सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस, पार्टी ने इन नेताओं की दी जिम्मेदारी, देखें सूची
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस 24 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करने जा रही है, कांग्रेस ने इसके लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की सूची जारी की गई है, जो दिए गए जिम्मेदारी जिलों के हिसाब से उस जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
बता दें कि बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक DEVENDRA YADAV की गिरफ्तारी के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक बुलाया था, बैठक में 24 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था, साथ ही प्रदर्शन से पहले कांग्रेस नेता प्रेस को सम्बोधित करेंगे।