Mirzapur 3 Bonus Episode: रिलीज होने वाली है ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का बोनस एपिसोड, मुन्ना भैया की हो रही वापसी
Mirzapur 3 Bonus Episode: मिर्जापुर का सीजन 3 रिलीज होने के बाद मिर्जापुर बोनस एपिसोड का एलान कर दिया गया है, प्राइम वीडियो और अली फजल यानी गुड्डू पंडित ने जैसे ही ये ऐलान किया कि ‘मिर्जापुर 3’ का बोनस एपिसोड आने वाला है, उसके बाद से ऐसी बातें हो रही हैं कि मुन्ना भैया वापस आने वाले हैं. उनका कमबैक होने जा रहा है. इस बोनस एपिसोड में उन्हें दिखाया जाएगा।
क्या सच में बोनस एपिसोड में आएंगे मुन्ना भइया
मिर्जापुर के बेहतरीन कलाकार सीजन 4 में वापसी करने के लिए तैयार हैं. इस दौरान पंकज त्रिपाठी एक बार फिर कालीन भैया की भूमिका निभाएंगे, जिससे मिर्जापुर के आपराधिक अंडरवर्ल्ड पर उनकी पकड़ मजबूत होगी. उनके साथ अन्य प्रमुख कलाकार अली फजल गुड्डू भैया की भूमिका में, रसिका दुगल बीना त्रिपाठी के रोल में, श्वेता त्रिपाठी गोलू गुप्ता के किरदार में, विजय वर्मा शत्रुघ्न त्यागी और त्यागी ईशा तलवार माधुरी यादव की भूमिका में दिखेंगी. अगर रिपोर्ट्स पर यकीन किया जाए तो दिव्येंदु शर्मा यानि मुन्ना भैया भी सीजन 4 में वापसी करेंगे. लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है. ट्विस्ट यह है कि जब ‘मुन्ना भइया’ ‘मिर्जापुर 3’ के बोनस एपिसोड में दिखाई देंगे, तभी वह सीजन 4 में आ सकेंगे ।
Mirzapur-3 : मिर्जापुर-3 की ट्रेलर रिलीज डेट कन्फर्म, इस तारीख को हो रहा रिलीज
गुड्डू पंडित ने की थी Mirzapur 3 Bonus Episode: की घोषणा
कुछ दिन पहले प्राइम वीडियो ने अली फजल के किरदार गुड्डू पंडित द्वारा मिर्जापुर सीजन 3 के लिए एक बोनस एपिसोड की घोषणा की थी. इससे दर्शकों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि मुन्ना भइया वापस आ रहे हैं. अब बोनस एपिसोड की घोषणा के बाद से दर्शको को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि आखिर मुन्ना भइया कब आ रहे हैं. दरअसल बोनस एपिसोड में अली फजल ने इस तरह से घोषणा की थी कि फैंस को पूरी उम्मीद है कि मुन्ना भइया की वापसी होने वाली है, हालांकि अब तो यह शो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा कि आखिर कौन वापस आएगा।
Mirzapur 3 Bonus Episode: कब आएगा बोनस एपिसोड और सीजन 4
बोनस एपिसोड की बात करें तो अभी तक तो इस बात की घोषणा नहीं की गई है कि अखिर शो का यह सीजन कब रिलीज होगा. लेकिन गुड्डू पंडित ने यह जरूर कहा था कि शो इसी महीने आने वाला है. अब मिर्जापुर के चौथे सीजन की बात कर लें तो सीजन 4 में अभी वक्त लग सकता है. उम्मीद है कि मिर्जापुर सीजन 4 या तो 2025 में या फिर 2026 में रिलीज किया जाएगा. हालांकि अभी तक यह आधिकारिक घोषणा तो नहीं है, लेकिन कयास ही लगाए जा रहे हैं।