छत्तीसगढ़ खबरें
Trending

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का डॉक्टरों को सख्त निर्देश, कहा- डॉक्टर व स्टाफ समय पर पहुंचे, ड्यूटी पीरियड में अस्पताल में रहें, पहले जैसा अब नहीं चलेगा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज सूरजपुर जिले के प्रवास के दौरान जिला अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहंुचे थे। जहां उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही रजिस्ट्रेशन काउंटर में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। उन्होने काउंटर में उपस्थित कर्मचारियों से प्रतिदिन आने वाले मरीजों के आकड़ों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने समय-सारणी के अनुरूप कर्मचारियों को कांउटर में उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि अस्पताल में आने वाले मरीजों को असुविधा का सामना न करना पड़े। श्री जायसवाल ने रजिस्ट्रेशन कांउटर में काउंसलर बैठाने के निर्देश दिए ताकि मरीज अपने रोग के लक्षण के अनुरूप सही डाक्टर का चयन कर सकें।

स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने वहां मरीजों से मुलाकात की और उनके वस्तु स्थिति पर चर्चा की। उनके द्वारा मरीजों से जिला चिकित्सालय के डॉक्टर और स्टाफ के संबंध में जानकारी ली गई। डॉक्टर अपने ओपीडी कक्ष में समय में आते है कि नहीं और नियमित रूप से वार्ड में भ्रमण करते है कि नहीं इत्यादि के संबंध में पूछा। उन्होंने सीएमएचओ व अन्य अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिये ताकि स्वास्थ्य के स्तर को और  बेहतर किया जा सकें।

उन्होने स्पष्ट किया कि सूरजपुर शहर के हृदय स्थल में स्थित जिला अस्पताल सर्व सुविधा युक्त अस्पताल के रूप में जाना जाए ताकि प्रत्येक तबके के व्यक्ति का इलाज यहां हो सकें। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के अधोसंरचना और मूलभूत आवश्यकता को बेहतर करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही। उन्होने अस्पताल में उपलब्ध मशीनों की जानकारी भी ली। अस्पताल की साफ-सफाई के लिये  आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking Girişpusulabet girişholiganbetBets10holiganbet girişmarsbahis giriş
close