लाइफस्टाइल

Mental Health: शरीर में दिखें ये 4 संकेत तो तुरंत मिले डॉक्टर से, मेंटल हेल्थ खराब होने के है लक्ष्ण

Mental Health: आजकल भागदौड़ जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ठीक से ख्याल नहीं रख पा रहे है, पहले की मुकाबले में अभी के युवाओं में मानसिक समस्याएं तेजी से बढ़ रहे, काम में तनाव के कारण या किसी अन्य कारणों से मानसिक तनाव लेने से मेंटल हेल्थ के साथ शारीरिक हेल्थ पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है।

मेन्टल हेल्थ बिगड़ने से पहले कुछ संकेत मिलते है, अगर इसे समय रहते पहचान लिया जाये तो मेंटल प्रॉब्लम से बचा जा सकता है, ऐसे में हम को कुछ संकेत बता रहे है जिससे आपको पता लग जायेगा की आपकी मेंटल हेल्थ ख़राब हो रही है।

ध्यान केन्द्रित करने में दिक्कत
यदि आपको ध्यान केंद्रित करने में दिक्कत हो रही है, किसी भी कार्य को पूरा करने या किसी भी चीज के निर्णय लेने में दिक्कत हो रहा है, या फिर भूलने की प्रॉब्लम हो तो ये मेन्टल हेल्थ ख़राब होने का एक संकेत है। किसी कार्य को करने में परेशानी का आना या किसी कार्य को भूल जाना, किसी चीज के बारे में याद नहीं रहना है ये एक संकेत है मेंटल हेल्थ ख़राब होने का।

तनाव-चिंता
अगर किसी बात को लेकर आप काफी समय चिंता कर रहे है या फिर तनाव में है तो इससे बुरा असर पड़ेगा हेल्थ पर, ज्यादा चिंता करने से और ज्यादा तनाव लेने से मेंटल हेल्थ पर तो प्रभाव पड़ेगा ही साथ ही सेहत का भी नुकसान होगा, किसी भी बात की चिंता करने से या तनाव लेने से तनाव कम तो नहीं होगी लेकिन मानसिक संतुलन जरूर बिगड़ जाएगी।

CG खेल महोत्सव में शामिल हुए क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव, CM साय ने किया सम्मान

Mental Health: नींद न आना
नींद पूरी नहीं होने के कारणों में से एक कारण है मेन्टल हेल्थ का ठीक नहीं होना, अगर आपको ज्यादा नीद आ रही है या फिर सोने में परेशानी हो रही है तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए, नींद नहीं आने से मेंटल हेल्थ की समस्या हो सकता है, नींद पूरी नहीं होने पर पुरे दिन थकान और आलस रहेगा।

भावनाओं पर काबू न पाना
होता क्या है जब मानसिक तनाव ज्यादा बढ़ता है, तो इंसान खुद को अकेला महसूस करता है, इसके साथ ही वे अपनी भावनाओं को नियंत्रण नहीं कर पाते है, साथ ही व्यव्हार में भी बदलाव द्केहने को मिलता है, अगर आप अकेलापन महसूस करते है तो ये भी एक मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम की एक संकेत है।

 

 

Back to top button
close