छत्तीसगढ़ खबरें

सस्ती कीमतों पर मिलेंगी दवाई, सरकार चलाती है ये योजना

सरकार द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए कई तरह की योजनाए चलाई जा रही है, ताकि लोगो को ईलाज के दौरान किसी भी तरह की कोई आर्थिक प्रॉब्लम न आये , इसके साथ ही सरकार द्वारा लोगों को कम कीमत पर दवाई देने के लिए योजना चलाई जा रही है, जिनसे लोगो को सस्ते दामों में दवाई मिल सके, सरकार आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे लोगों के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का योजना शुरू की है, इस योजना से कम कीमत पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती है ।

जन औषधि केन्द्र पर सभी को मिलती हैं सस्ती दवाएं
सरकार द्वारा जिस तरह से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त ईलाज दिया जाता है. उसी प्रकार सरकार की तरफ से कम कीमत में दवाइयां देने के लिए भी योजना चलाई जा रही है, इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र योजना, इसके माध्यम से मरीजों को बेहद कम कीमत पर दवाई प्रदान की जाती है. सरकार की यह योजना किसी खास वर्ग के लिए नहीं है. बल्कि इस योजना का लाभ सभी भारतीय नागरिक ले सकते हैं.

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराना है। जेनेरिक दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए पीएमबीजेपी स्टोर स्थापित किए गए हैं, जो कम कीमत पर उपलब्ध हैं, लेकिन गुणवत्ता और प्रभावकारिता में महंगी ब्रांडेड दवाओं के बराबर हैं ।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर दवाई मार्केट में मौजूद मेडिकल स्टोर के मुकाबले काफी सस्ती मिलती है. जन औषधि केंद्र पर दवाई की कीमत बाजार के मुकाबले 50 से लेकर 90 फ़ीसदी तक कम होती है. उदाहरण के तौर पर अगर बात की जाए तो सामान्य मेडिकल से अगर कोई दवाई आप ₹500 की ले रहे हैं तो वही दवाई प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में आपको ₹50 से ₹100 के बीच में मिल जाएगी.

CG Bus Sangvari App: सीएम साय ने की बस संगवारी एप लांच : सड़क दुर्घटना रोकने कड़ाई से नियमों को पालन करने अधिकारियों को दिए निर्देश

जेनरिक दवाईयां ब्रांडेड या फार्मा की दवाईयों के मुकाबले सस्ती होती है, जबकि प्रभावशाली उनके बराबर ही होती है। प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान मूलत: जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया गया हैं ताकि जनता समझ सके कि ब्रांडेड मेडिसिन की तुलना में जेनेरिक मेडिसिन कम मूल्य पर उपलब्ध हैं साथ ही इसकी क्वालिटी में किसी तरह की कमी नहीं हैं। साथ ही यह जेनेरिक दवायें मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं। इस योजना में आम नागरिकों को बाजार से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार जल्द ही देशभर में 1000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोलेगी।

CG: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : अनवर ढ़ेबर की जमानत रद्द, राज्य सरकार दर्ज कर सकती है FIR

कैसे पता करें शहर में कहां है जन औषधि केंद्र
अगर आपको सस्ती दवाइयां चाहिए और आपको अपने शहर में जन औषधि केंद्र का पता नहीं है तो आप ऑनलाइन से चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको जन औषधि केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट https://janaushadhi.gov.in/ पर जाना होगा.

जन औषधि अभियान के लाभ
जन औषधि पहल के तहत जेनेरिक दवाइयां बेचने वाले समर्पित स्टोरों के माध्यम से किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। ये जेनेरिक दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध होंगी, लेकिन गुणवत्ता और प्रभावकारिता में महंगी ब्रांडेड दवाओं के बराबर होंगी।

 

 

Back to top button
close