महापौर एजाज ढेबर का भतीजा गिरफ्तार, पिता पहले से है जेल में बंद, इस मामले में हुई कार्रवाई

रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजा शोएब ढेबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, शोएब ढेबर ने बुधवार की रात राजधानी के जूक क्लब में कार पार्किंग को लेकर मोबिन नाम के युवक के साथ मारपीट की, मारपीट के बाद मोबिन ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था,जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शोएब को गिरफ्तार कर लिया गया।
थाना तेलीबांधा पुलिस ने शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद आज कोर्ट में पेश किया जायेगा, बताया जा रहा है कि शोएब के खिलाफ अलग -अलग क्लबों में कई मामले दर्ज है, शोएब ढेबर के खिलाफ अन्य मामलों में सिविल लाइन थाने में भी शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुआ था।
जानकरी के मुताबिक पार्किंग में गाड़ी रिवर्स करने के दौरान मोमिन खान के साथ उसका विवाद हो गया, जिसके बाद शोएब ने मोमिन के गाल पर 4-5 थप्पड़ जड़ दिए। इस विवाद के बाद आसपास मौजूद लोगों ने झगड़े को शांत कराया, मारपीट के इस घटना को लेकर मोमिन खान ने तेलीबांधा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने जाँच करके शोएब ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि शराब घोटाले मामले में शोएब ढेबर के पिता अनवर ढेबर जेल में बंद हैं।