हेडमास्टर का गुड़ाखू घिसते वीडियो बनाना शिक्षक को पड़ा भारी, शिक्षक सस्पेंड, कलेक्टर से की न्याय की गुहार
धमतरी। हेडमास्टर को गुड़ाखू घिसने की आदत थी, वो रोज स्कूल में गुड़ाखू घिसा करते थे, इस बात की शिकायत करते हुए एक शिक्षक ने हेडमास्टर की गुड़ाखू घिसते हुए वीडियो बनाकर शिक्षा विभाग में शिकायत कर दी, जिसके बाद शिकायत करने वाले शिक्षक को ही निलंबित कर दिया गया है, आज वो न्याय की मांग को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे थे, कलेक्टर नम्रता गांधी ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है।
धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी आज सोमवार को जनदर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रही थी, इसी दौरान एक निलंबित शिक्षक हनुमंत सिन्हा अपनी समस्या लेकर पहुंचे और उन्होंने बताया कि बरबाँधा के प्राइमरी और मिडिल स्कूल के हेडमास्टर रोजाना स्कूल में ही गुड़ाखू घिसते रहते थे,इसका वीडियो बनाकर उन्होंने ने विभाग से शिकायत की जिसके बाद विभाग ने उन्हें ही निलंबित कर दिया। उनका कहना है कि गुड़ाखू घिसने वाले के खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई ऊपर से उनके खिलाफ ही कार्रवाई हो गई ।
वहीं कलेक्टर नम्रता गांधी ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए जाँच कराए जाने की बात कही है।