छत्तीसगढ़ खबरें

ACB की बड़ी करवाई : जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी में निकला कैश, गहने, एफडी सहित लाखों रुपये निवेश के दस्तावेज

एसीबी की टीम को बिलासपुर शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के बिलासपुर और कवर्धा स्थित घर में छापा मार कार्रवाई के दौरान कैश, गहने, एफडी और एलआईसी में निवेश के दस्तावेज मिले हैं।

एसीबी ने अपने आफिशियल बयान जारी करते हुए बताया कि बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के खिलाफ अनुपातहीन सम्पत्ति का एफआईआर दर्ज एवं सर्च कार्यवाही एन्टी करप्शन ब्यूरो को जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर टीकाराम साहू के के विरूद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके बाद आज जिला शिक्षा अधिकारी के यहाँ कार्रवाई की गई है।

कार्रवाई के दौरान एसीबी की टीम को जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के बिलासपुर और कवर्धा स्थित घर और कार्यालय में काफी काफी कैश, गहने, अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज के साथ लाखों रूपये की एफडी और एलआईसी में निवेश के दस्तावेज मिले हैं, जिसे जब्त की गई है।

बता दें कि एसीबी की टीम ने तड़के सुबह 5: 45 बजे बिलासपुर के नुतन कॉलोनी स्थित उनके आवास सहित एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा। हालांकि इस बार ACB ने स्थानीय पुलिस की मदद नहीं ली है. इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी, ACB की टीम सिर्फ एक गाड़ी में बारिश के बीच DEO टीआर साहू के नूतन कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंची।

जिस समय टीम ने दबिश दी उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे. वहीं ACB की टीम ने DEO टीआर साहू के घर की बेल बजाई, जिसके बाद दरवाजा खुला. इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कवर्धा स्थित आवास पर भी कार्रवाई चल रही है. जानकारी के मुताबिक, फिलहाल ACB की टीम दस्तावेज खंगाल रहे हैं।

Back to top button
casibom 760 girişjojobetCasibom GirişJojobet GirişcasibomCasibomMeritking Girişpusulabet girişholiganbetBets10holiganbet girişmarsbahis giriş
close