CG छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में बड़ी कार्रवाई : प्रिंसिपल, दो शिक्षक और डिप्टी रेंजर निलंबित, दुष्कर्म मामले में कल हुई थी गिरफ्तारी
स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी शिक्षकों समेत डिप्टी रेंजर को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने चारों आरोपी को कल मंगलववार को कक्षा 11 वी की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है. छात्रा के द्वारा शिकायत किये जाने के बाद इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय स्कूल के प्राचार्य अशोक कुशवाहा, प्रधान पाठक रावेंद्र कुशवाहा, व्याख्याता कुशल सिंह परिहार को निलंबित कर दिया गया है. वही इस घटना में शामिल वन कर्मी डिप्टी रेंजर बनवारी सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है।
ये है पूरा मामला
कक्षा 11 वी की नाबलिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले 3 शिक्षकों समेत एक वन विभाग के डिप्टी रेंजर को पुलिस ने कल मंगलवार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने छात्रा को एक किराये के मकान में ले जाकर घटना को अंजाम दिया है. साथ ही छात्रा का वीडियो बनाकर किसी को इस बारे में बताने पर स्कूल से निकालने और जान से मारने की धमकी दी गई थी।
मनेंद्रगढ़ के अंतर्गत जनकपुर थाना में एक शासकीय हाई स्कूल कक्षा 11 वी की छात्रा ने थाना में बताया कि उनके साथ स्कूल के प्राचार्य अशोक कुमार, शिक्षक कुशल सिंह परिहार, रावेन्द्र कुशवाहा ने किराये के मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया है. और इस घटना में उनके साथ एक वन विभाग के डिप्टी रेंजर भी शामिल था। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. इसके साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
घटना के कुछ दिनों बाद छात्रा ने हिम्मत जुटाकर इस घटना के बारे में अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद छात्रा के साथ परिजनों ने जनकपुर थाना पहुंचकर इस मामले की FIR दर्ज की. वहीं परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।