देश - विदेश

Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, पूर्व सीएम शिंदे और पावर होंगे डिप्टी सीएम, कल लेंगे शपथ

Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे उनके नाम पर आज बुधवार को हुई महायुति की बैठक में मुहर लगाई गई है.साथ ही बीजेपी ने भी देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना है. सरकार बनाने की दावा पेश करने के लिए वे आज राज्यपाल से मुलाकात करेंगे उनके साथ दोनों ।

काफी उथल पुथल के बाद देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार उप मुख्यमंत्री होंगे, बताया जा रहा है कि कार्यभार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे 6 महीनों के लिए के लिए मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाह रहे थे. जिसे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने शासन-प्रशासन पर बुरा असर पड़ेगा पर बोलकर उनके प्रस्ताव को इंकार कर दिया गया।

Maharashtra CM: बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव जीत के बाद से ही देवेंद्र फडणवीस का नाम सबसे आगे चल रहा था.उनका मुख्यमंत्री बनना तय था. वहीं एकनाथ शिंदे भी 6 महीनों के लिए मुख्यमंत्री बने रहना चाह रहे थे। आज बुधवार को हुई महायुति की बैठक में देवेंद्र फडणवीस का नाम पर मुहर लगाई गई. देवेंद्र फडणवीस अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे, वही एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री होंगे कल गुरूवार 5 दिसम्बर को शपथ ग्रहण समारोह होगा।

 

Back to top button
close