महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, खरगे-राहुल गांधी समेत इन नेताओं का नाम शामिल
बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जारी लिस्ट में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम शामिल है।
कांग्रेस द्वारा जारी की गई 40 स्टार प्रचारक लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, के सी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, भूपेश बघेल,रमेश चेन्नीथाला,अविनाश पांडे, रेवंत रेड्डी, सिद्धारमैया, सचिन पायलट, कन्हैया कुमार, चरणजीत सिंह चन्नी, डीके शिवकुमार, रणदीप सुरजेवाला, जी परमेश्वरा, एमपी पाटील, इमरान प्रतापगढ़ी,अलका लांबा,विश्वजीत कदम, अमित देशमुख, आरिफ नसीम खान, के जी जॉर्ज, के जयकुमार,जिग्नेश मेवाणी, राजीव शुक्ला, विजय वडेट्टीवार, चंद्रकांत हंडोरे, अशोक जगताप, सतेज पाटील, विलास मुट्टेमवार, वर्षा गायकवाड, आरिफ नसीम खान,नदीम जावेद,सलमान खुर्शीद, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट ,पृथ्वीराज चव्हाण, चंद्रकांत हंडोरे, प्रणीति शिंदे।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा, नामांकन की प्रक्रिया कल 29 अक्टूबर को खत्म हो गई है, 18 नवम्बर की शाम तक चुवाव प्रचार की जाएगी।