Mahadev Satta App: अब CBI करेगी महादेव सट्टा एप मामले की जाँच, CBI नोटिफिकेशन जारी, कई बड़े नाम आएंगे सामने
Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप्प मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है, इस मामले को लेकर सीबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इस बात की जानकारी दी है, बता दें कि महादेव सट्टा ऐप को लेकर कुल 70 केस दर्ज हैं।
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि महादेव सट्टा एप्प का मामला सीबीआई को सौंप दी गई है, अब सीबीआई इस पूरे मामले की जाँच करेगी उन्होंने बताया कि सट्टा एप्प मामले में कुल 70 केस दर्ज थे, इनमें eow में भी केस था, इसमें के कुछ आरोपी विदेश में भी , इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए महादेव सट्टा एप्प सीबीआई को सौंप दिया गया है, अब सीबीएआई इस मामले की जांच गंभीरता से करेगी।
Mahadev Satta App मामले की जाँच ED कर रही है, ED ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया था कि सिंडिकेट को संरक्षण देने वालों में उच्च पदस्थ राजनेता और नौकरशाह शामिल हैं, एक बड़ी लेवल पर इस मामले में लोग शामिल है, ED को अनुमान है की एप्प का पैसा शेयर बाजार में निवेश किया गया है।
इस सट्टा एप्प को लेकर ED, EOW के अलावा SEBI भी जांच कर रही है, ED की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि महादेव सट्टा ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल और शुभम सोनी ने सट्टेबाजी की काली कमाई को सफेद करने शेयर मार्केट में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया है, बताया जा रहा है इस मामले से जुड़े और आरोपी जो विदेशों में है उन लोगों को भी वापस लाने की कोशिश की जाएगी।