छत्तीसगढ़ खबरें

Mahadev Satta app: महादेव सट्टा एप्प मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई, भिलाई में चार ठिकानों पर छापेमारी, दो हिरासत में

Mahadev Satta app: महादेव सट्टा एप्प मामले में एसीबी की टीम ने दुर्ग जिले के चार स्थानों पर छापेमार की कार्रवाई की है, हालंकि इस दौरान एसीबी की टीम को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन महादेव एप्प मामले की पूछताछ के लिए न्यू खुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला निवासी विश्वजीत राय और उनके साथी अतुल को हिरासत में लिया है।

बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्ल्यू की टीम महादेव सट्टा एप्प मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है, इसी मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने कल सोमवार को दुर्ग जिले के चार अलग अलग स्थानों पर छापा मार कार्रवाई की है।\

ACB की बड़ी करवाई : जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी में निकला कैश, गहने, एफडी सहित लाखों रुपये निवेश के दस्तावेज

न्यू खुर्सीपार के बंगाली मोहल्ला निवासी विश्वजीत राय जो की एक जिम चलाते है उनको हिरासत में लिए गए है, पूछताछ के लिए टीम ने विश्वजीत राय के दोस्त अतुल को भी हिरासत में लिया गया है, वहीं भिलाई नगर निगम के एक पार्षद के भाई के निवास पर भी एसीबी की टीम ने कार्रवाई की, लेकिन यहां टीम को किसी तरह की सफलता नहीं मिल पाई। वही भिलाई में फरीदनगर स्थित मोहम्मद सद्दाम के निवास पर भी छापामार कार्रवाई की गई लेकिन निवास पर ताला लगा हुआ था।

एसीबी के निदेशक अमरेश मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई की गई, टीम ने बिना स्थानीय पुलिस की मदद लिए बिना ये कार्रवाई की, जिसके कारण किसी को जानकारी नहीं मिल पाया था।

 

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close