लाइफस्टाइल

Madam Sapna Choudhary : आ रही है मैडम सपना, टीजर रिलीज, दिखेगी फिल्म में सपना चौधरी की जिंदगी की दिखी झलक

Madam Sapna Choudhary :  हरियाणा की स्टार डांसर सपना चौधरी की बायोपिक फिल्म अनाउंस हुई है, इस फिल्म की टीजर रिलीज हो गया है, इस चंद मिनट के टीजर में सपना चौधरी ने अपने 16 साल के इस मुश्किल सफर को दिखाया है जिसमें वो सपना से ‘मैडम सपना’ बन गईं, मूवी में स्टार डांसर की जिंदगी के उतार चढ़ाव को दिखाया जाएगा. ‘मैडम सपना’ का अब टीजर रिलीज हो गया है।

बड़े पर्दे पर दिखेगी सपना की कहानी
मूवी हरियाणा की कठोर और चुनौतीपूर्ण जमीन से कान्स के ग्लैमरस रेड कार्पेट तक के सफर को तय करने वाली ऑर्केस्ट्रा डांसर सपना चौधरी की जर्नी को दिखाएगी. सपना ने टीजर में अपना इंट्रोडक्शन दिया. बताया कि उनकी जर्नी करीबन 16 साल की रही है. जबसे होश संभाला पापा को बीमार ही देखा. मां काम करती थी. कर्जा काफी था, घर गिरवी थी, ऐसे में सर्वाइव करने के लिए उन्हें कुछ तो करना था।

सपना ने स्टेज संभाला. इस दौरान लोगों की जिल्लत भी झेली, लोगों की गंदी बातों से परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की. जिंदगी में इतने सारा स्ट्रगल देखने के बाद आज सपना बुलंद खड़ी हूं. उनका कहना है जितना भी स्ट्रगल किया मैडम सपना पर आकर सब खत्म हो जाता है. लोग सिर्फ बोलना जानते हैं, कितना किसने सहा है ये नहीं जानते।

सपना से ‘मैडम सपना’ (Madam Sapna) के सफर को महेश भट्ट फिल्म्स ने बायोपिक में पिरोया है. जिसे वो स्क्रीन पर फिल्म की तरह पेश कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम मैडम सपना।

Madam Sapna Choudhary :  आर्थिक तंगी ने बनाया डांसर
मैडम सपना के टीजर में सपना चौधरी नैरेशन में ये बताती हुईं नजर आ रही हैं कि अपने घर की आर्थिक तंगी के कारण वह स्टेज डांसर बनने पर मजबूर हुई थीं। उनके पिता बीमार रहते थे और मां घर में काम किया करती थी। कर्ज का बोझ दिन पर दिन बढ़ रहा था। इसी वजह से सपना ने डांसर बनने का फैसला लिया था।

 

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibomcasibom girişCasibom Bonuscasibomcasibomcasibom güncelcasibom giriscasibom mobil girişcasibom girişcasibomhttps://www.cellerini.it/
close