द बाबूस न्यूज़

LPG Gas Connection : 1 जून से नहीं मिलेगा सिलेंडर, उपभोक्ता तुरंत करा लें ये काम, जानें डिटेल

LPG Gas Connection: अगर आप रसोई गैस सिलेंजर उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके लिए खास हो सकती है। आपको बता दें गैस सिलेंडर उपभोक्ताओ को ई-केवाईसी कराना जरुरी है। पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय के आदेशानुसार, सभी गैस उपभोक्ताओं को ईकेवाईसी कराने को कहा जा रहा है।

 

LPG Gas Connection: LPG ई-केवाईसी के लिए डेट लाइन भी तय किया गया है। 31 मई तक सभी गैस उपभोक्ताओ को ईकेवाईसी कराने को कहा गया है। 31 मई के बाद ई-केवाईसी न कराने वाले उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन क्लोद कर दिया जाएगा। ऐसे में उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर मिल जाएगा।

यहां पर करा सकते हैं ईकेवाईसी

LPG Gas Connection: गैस एंजेसी के प्रोपराइटर ने जानकारी दी है कि पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय के जरिए ये निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने यहां के उपभोक्ता का 31 मई तक ईकेवाईसी करा लें। उन्होंने ये भी कहा कि उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने के लिए एंजेंसी के लिए एजेंसी के कार्यालय में कर्मी बैठते हैं।

LPG Gas Connection: उनको द्वारा ये बकाया गया है कि उपभोक्ता अपने साथ आधार कार्ड व गैस कार्ड लेकर आए हैं तथा अपना ईकेवाईसी कर लें। उनके द्वारा ये बताया गया है कि ईकेवाईसी के लिए वह अपने स्तर से गैस उपभोक्ता फोन कर,माईकिंग कर जानकारी दे रहे हैं।

Back to top button
close