लोहारीडीह हत्याकांड : न्याय के लिए कांग्रेस के साथ पीड़ित परिवार के लोग उतरे सड़क पर, छावनी में तब्दील हुआ पूरा शहर
कवर्धा जिले के लोहारीडीह हत्याकांड मामले में पीड़ितों को न्याय दिलाने और प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर कांग्रेस आज विरोध प्रदर्शन कर रही है, इस प्रदर्शन में मृतक कचरू साहू उर्फ़ शिव प्रसाद साहू के परिवार के लोग भी शामिल है, कांग्रेसी डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय के घेराव करने के लिए पुलिस बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ रहे है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में आज कांग्रेस लोहारीडीह हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने और जेल में बंद निर्दोष लोगों को न्याय के लिए आज विरोध प्रदर्शन कर रही है, कांग्रेस डिप्टी सीएम विजय शर्मा के कार्यालय को घेरने के लिए पुलिस बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ रहे है, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई बड़े नेता इस प्रदर्शन में शामिल है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की इस प्रदर्शन में मृतक कचरू साहू उर्फ़ शिवप्रसाद साहू के परिवार भी शामिल है, पुलिस बैरिकेड को तोड़कर कॉंग्रेसी आगे बढ़ रहे है पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे है, इस दौरान पुलिस और नेताओं में हल्का झूमा झटकी भी हुई है, पुलिस ने नेताओं को रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेड बनाए है, जिसे तोड़कर कॉंग्रेसी आगे बढ़ रहे है।
कांग्रेस प्रदर्शन को रोकने के लिए पूरा कवर्धा शहर छावनी में तब्दील हो गया है, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए है, और पुलिस ने जगह जगह बैरिकेड भी लगाए है।