छत्तीसगढ़ खबरें

नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- छत्‍तीसगढ़ में हो गया 1000 करोड़ की धान का नुकसान

छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने राज्यपाल के नाम पत्र लिखा है, पत्र में उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है, नेता प्रतिपक्ष महंत ने पत्र में कहा कि धान की स्थिति का प्रारंभिक तौर पर मुआयना करवाने पर यह पाया गया कि खरीदी केन्द्रों पर जो धान रिकार्ड में शेष दिख रहा है वहां धान है ही नहीं। इसी प्रकार संग्रहण केन्द्रों पर शेष धान जो खुले आसमान के नीचे कैप कव्हर के अंदर भंडारित किया गया था, वह भी बहुत खराब स्थिति में है तथा उसका चावल बनाने पर भी मानव के खाने योग्य नहीं होगा।

छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों के द्वारा परिश्रमपूर्वक खरीफ सीजन – 2023 में उत्पादित धान का समर्थन मूल्य पर उपार्जन राज्य सरकार के खाद्य विभाग की व्यवस्थानुसार किया गया था, उपार्जन की मात्रा 144 लाख 12 हजार मैट्रिक टन थी। छत्‍तीसगढ़ में हो गया 1000 करोड़ की धान का नुकसान ।

CG – छतीसगढ़ के 21 IAS अफसरों की लगी चुनावी ड्यूटी, इन राज्यों में कराएंगे चुनाव, आयोग ने भेजा साय सरकार को सूची

आगे पत्र में लिखा है कि दिनांक 02 सितम्बर 2024 की स्थिति में यह पाया गया कि कुल 25 लाख 93 हजार 880 क्विंटल धान की मीलिंग नहीं हो सकी थी। आगे पड़ताल करने पर यह पाया गया कि, उक्त मात्रा में से 4 लाख 16 हजार 410 क्विंटल धान तो विभिन्न खरीदी केन्द्रों पर शेष बताया जा रहा है तथा 21 लाख 77 हजार 470 क्विंटल धान छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ के विभिन्न संग्रहण केंद्रों पर शेष बताया जा रहा है। इसका प्रमाण संलग्न है।

CGPSC के निष्पक्ष परीक्षा परिणाम से युवाओं में उत्साह, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

सामान्यतया तो इस क्षति के लिए खाद्य विभाग तथा सहकारिता विभाग और कलेक्टर उत्तरदायी हैं, परन्तु इस क्षति हेतु विशिष्ट उत्तरदायित्व का निर्धारण किया जाना राज्य की जनता के व्यापक हित में आवश्यक है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने राज्यपाल से आग्रह करते हुए कहा है कि, इस पुरे प्रकरण की जांच कराने तथा उत्तरदायित्व निर्धारित करने के लिए अपने स्तर से समुचित कार्यवाही करें।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र

Back to top button
close