नॉलेज

Lakhpati Didi Yojana: महिलाओं को बिना ब्याज के मिल रहा 5 लाख रुपये का लोन, इस सरकारी स्कीम में फायदे ही फायदे

Lakhpati Didi Yojana, महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए उनके आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं, ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वो ट्रेनिंग लेकर खुद का कुछ व्यवसाय कर सके, ऐसे ही केंद्र सरकार की एक योजना है लखपति दीदी योजना ,इस योजना के तहत महिलाओं को बिना किसी ब्याज के 1 लाख से 5 लाख रुपये तक का लोन मिलता है |

बता दें कि 1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का अंतरिम बजट पेश किया। बजट भाषण में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक करोड़ लखपति दीदी की संख्या बढ़ा दी गई है। अब तक दो करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य बढ़ाकर तीन करोड़ महिलाओं को बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

महिलाओं को सशक्त बनाने वाली योजना
नरेंद्र मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना (Lakhpati Didi Yojna) दरअसल, एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है. खासतौर पर महिलाओं के लिए पेश की गई इस योजना में सरकार की ओर से महिलाओं को स्किल ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार के लिए योग्य बनाया जाता है, जिससे उनकी आर्थिक स्थित में सुधार आए. स्कीम के तहत महिलाओं को तमाम सेक्टर्स में प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसे स्वयं सहायता समूह के जरिए संचालित किया जाता है,

लखपति दीदी योजना के लिए 18 साल से 50 साल तक की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए महिलाओं को नजदीकी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी होता है, जहां उन्हें तमाम जरूरी दस्तावेज और अपना बिजनेस प्लान बताना होता है. इसके बाद लोन अप्रूव किया जाता है. आवेदन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और इनकम प्रूफ देना होता है. अब अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रही हैं तो लखपति दीदी योजना से आपके सपने पूरे हो सकते हैं और आप सच में एक दिन लखपति बन सकती हैं.

Rules Change:1 दिसंबर से LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक होने जा रहा है ये 4 बदलाव, सीधा असर पड़ेगा आपके जेब

ऐसे मिलता है योजना में Loan
सरकार की लखपति दीदी स्कीम का लाभ कोई भी 18 से 50 साल की महिला ले सकती है. इसके लिए राज्य का मूल निवासी होने के साथ ही महिला को किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य है. बिजनेस शुरू करने के लिए लोन पाने के लिए अपने क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जरूरी दस्तावेज और बिजनेस प्लान जमा करना होता है. इसके बाद उस एप्लीकेशन को रिव्यू करने के बाद अप्रूव किया जाता है और फिर लोन के लिए संपर्क किया जाएगा,

एक करोड़ से ज्यादा लखपति दीदी
महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार और उन्हें सक्षम बनाने के लिए सरकार की तरफ से ये योजना चलाई जा रही है, हर साल इस योजना का लाभ लाखों महिलाएं ले रही हैं और अब तक करोड़ों महिलाओं ने लखपति दीदी योजना का लाभ लिया है. केंद्र सरकार के मुताबिक अब तक एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया है.

Rules Change:1 दिसंबर से LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक होने जा रहा है ये 4 बदलाव, सीधा असर पड़ेगा आपके जेब

बिना ब्याज के लोन
लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को खास ट्रेनिंग दी जाती है और इसके बाद उन्हें अपना रोजगार शुरू करने के लिए एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज के दिया जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं, लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के बाद मार्केट तक कैसे पहुंच बनानी है, ये भी बताया जाता है. यानी बिजनेस बढ़ाने की पूरी गाइडेंस मिलती है.

लखपति दीदी योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक है:
लखपति दीदी योजना के तहत आवेदन करने के लिए आप भारत के नागरिक होने की आवश्यकता है।
इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए 18 से 50 वर्ष की महिलाएं पात्र होंगी।
इस योजना का लाभ स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं को मिलेगा।
आवेदक महिला की वार्षिक आय तीन लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उस परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए।

Rules Change:1 दिसंबर से LPG से लेकर क्रेडिट कार्ड तक होने जा रहा है ये 4 बदलाव, सीधा असर पड़ेगा आपके जेब

Lakhpati Didi Yojana के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
शैक्षणिक प्रमाण पत्र
बैंक खाता
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर

Back to top button
close