लाइफस्टाइल

Laapataa Ladies: ऑस्कर की रेस में शामिल हुई ‘लापता लेडीज, इस कैटेगिरी के लिए चुना गया

Laapataa Ladies:  डायरेक्टर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल मार्च में थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने क्रिटिक्स के साथ-साथ जनता को भी बहुत इम्प्रेस किया. समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर, मजेदार कॉमेडी के साथ सवाल उठाती ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है.

फिल्म देखने के बाद बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा था कि भारत की तरफ से इस साल ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए. और दर्शकों की ये डिमांड आखिरकार पूरी हो गई है।

ऑस्कर की रेस में ‘लापता लेडीज
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की स्लीपर हिट्स में से एक ‘लापता लेडीज’ भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर की ऑफिशियल एंट्री होगी. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 फिल्मों की एक लिस्ट में से ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना है. कमेटी के सामने पहुंचीं 29 फिल्मों की लिस्ट में ‘एनिमल’ और ‘आट्टम’ जैसी फिल्में भी शामिल थीं।

CG आकाशीय बिजली का कहर : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

Laapataa Ladies:  लापता लेडीज’ की पहली स्क्रीनिंग पिछले साल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में हुई थी जहां इसे जबरदस्त तारीफें मिली थीं. किरण राव की इस फिल्म को मार्च 2024 में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और इसे अच्छी ऑडियंस मिली. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 5 करोड़ रुपये से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया।

इस बेहतरीन फिल्म के लिए एक्टर्स नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन की भी जमकर तारीफ हुई. महिलाओं पर सेंसिटिव टॉपिक पर बेहतरीन फिल्म बनाने के लिए किरण राव के डायरेक्शन की भी खूब सराहना की गई।

Back to top button
casibomcasibomjojobet girişHOLİGANBETjojobetCasibomCasibom Girişcasibomjojobet girişcasibomjojobetholiganbet girişCasibomizmir escortholiganbet girişcasibom girişcasibom giriş
close