Kolkata Doctor Rape Case: महिला डॉक्टर रेप हत्या मामले में CBI करेगी जांच, कलकत्ता HC ने दिया आदेश, FAIMA का देश भर में हड़ताल का ऐलान
कलकत्ता । Kolkata Doctor Rape Case: कलकत्ता हाई कोर्ट ने आरजी मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्याकांड की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने सभी दस्तावेज तत्काल सीबीआई को सौंपने को कहा है, कोर्ट ने कहा कि पीड़िता के माता-पिता को डर है कि अगर जांच इसी तरह जारी रहने दी गई तो पटरी से उतर जाएगी। बेंच ने जांच को सीबीआई को सौंपते हुए कहा कि किसी भी सामान्य हालत में हम रिपोर्ट मांगते। लेकिन मामला काफी गंभीर है और तथ्य बिना समय गंवाए सही आदेश देने की मांग करते हैं।
इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एडवोकेट बिलवदल भट्टाचार्य ने कहा कि, “…मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया था कि उन्हें मामले को सीबीआई को सौंपने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यह समयबद्ध किया गया था कि इस विशेष समयावधि की समाप्ति के बाद, हम इसे सीबीआई को सौंप देंगे. लेकिन हमारा कहना है कि यह देरी बहुत घातक होगी. क्योंकि सबूत नष्ट हो जाएंगे. इसलिए हाई कोर्ट ने पक्षों की दलीलें सुनी हैं।
पीड़िता के मा-बाप पहुंचे कोर्ट
ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने मामले की अदालत की निगरानी में जांच की मांग की थी। इसके अलावा कई अन्य जनहित याचिकाएं (PIL) भी दायर की गई थीं, जिनमें CBI जांच की मांग की गई थी।
देश भर में हड़ताल का ऐलान
एफएआईएमए (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन) ने (13 अगस्त मंगलवार) से देश भर में हड़ताल का एलान किया था. इसमें देश भर में ओपीडी सेवाओं को बंद करने को कहा गया. हालांकि, इससे पहले एफओआरडीए (फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी ऐलान किया था कि देश भर में हड़ताल की जाएगी।
बता दें कि 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर एक स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर मृत पाई गई थी. जांच में बलात्कार और हत्या की पुष्टि हुई है. कथित तौर पर, मृतक के शरीर पर खरोंच के निशान हैं, जिससे पता चलता है कि घटना के समय कुछ संघर्ष हुआ था. परिवार ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि पीड़िता के साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।