देश - विदेश

Kolkata Doctor Death: महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या, सड़क पर उतरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Kolkata Doctor Death: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से हुई दरिंदगी ने हर किसी को हिलाकर रख दिया,लेडी डॉक्टर से पहले रेप किया गया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई,आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज का स्टाफ और स्टूडेंट सड़क पर उतर आए हैं।

वही इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार (9 अगस्त) को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अस्थायी कर्मचारी संजय रॉय को गिरफ्तार किया. स्थानीय पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।

ट्रेनी डॉक्टर के बारे में बताया जा रहा है कि वह सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी. वह बेहोशी की हालत में शुक्रवार को सेमिनार हॉल में मिली था. उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

CG News: स्कूल की छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ अपराध

हत्या से पहले किया गया रेप
बता दें कि महिला डॉक्टर अस्पताल के छाती रोग उपचार विभाग की सेकेंड इयर की छात्रा थी। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। महिला डॉक्टर के पिता ने आरोप लगाया था कि अस्पताल में उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई और अब सच्चाई को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने भी बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर की हत्या से पहले उसका यौन उत्पीड़न किए जाने की पुष्टि हुई है।

गठित की गई SIT की टीम
पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की गई, जिसमें छात्र और डॉक्टर मौजूद थे। पुलिस ने 7 सदस्यों की एक एसआईटी गठित की है। एडीएल सीपी इसकी जांच कर रहे हैं। सीपी विनोद गोयल ने कहा कि हमने जो भी सबूत पाए और एकत्र किए। इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button
casibomdeneme bonusuMARScasibom mobil giriş
close